:: श्री कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी (गाज़ियाबाद) ::

श्री कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी (गाज़ियाबाद) की स्थापना श्री डालचंद शर्मा, समाज सेवक की सलाह पर श्री ओंकार नाथ एवं श्री होशियार सिंह ने 15 अक्टूबर सन 1948 ई० में की थी| जिसमे इनहों ने एक एकड़ भूमि तथा पच्चीस हजार रूपये नगद प्रदान करके विद्यालय को जूनियर हाइ स्कूल से प्रारंभ किया और एक वर्ष से भी कम अवधि में दिनांक : 23 अगस्त सन 1949 ई0 को विद्यालय ने हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त की | विद्यालय ने हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त कर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने लगा | विद्यालय की उन्नति के लिए अथक प्रयास निरन्तर चलते रहे | तत्पश्चात 18 सितंबर 1954 ई0 को शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंटर्मीडिएट स्तर पर विद्यालय को साहित्यिक वर्ग तथा कला वर्ग में मान्यता प्राप्त हुई | इसी क्रम में 16 दिसंबर सन 1962 ई0 में विज्ञान एवं रचनात्मक विषयों की स्वीकृति भी विद्यालय को प्राप्त हुई| इस प्रकार केवल 10 वर्षों में एक प्रारंभिक पाठशाला एक पूर्ण विकसित इंटर कॉलेज में परिणित हो गई |

:: Principal Message ::

मेरा व समस्त शिक्षक साथियों का पूर्ण प्रयास रहेगा कि विद्यालय के अंदर समस्त छात्र छात्राएँ उत्तम स्तर कि शिक्षा प्राप्त करें और विद्यालय व इस क्षेत्र का नाम निरन्तर रोशन करतें रहें जिससे विद्यालय का गौरव बना रहे |

मुझे एक अप्रैल २०१८ से प्रधानाचार्य पद का कार्य भार सौंपा गया है, मैं अपनी तरफ से सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं विद्यालय का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ विकास करने का अथक प्रयास करूंगा | इसके साथ ही छात्र छात्राओं की शिक्षा एवं अनुशासन को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास करूंगा | अतः मैं क्षेत्रवासियों व अभिवावकों से भी इस विद्यालय के संपूर्ण विकास एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा करूंगा |

रमेश सिंह
प्रधानाचार्य - श्री कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी (गाज़ियाबाद)

Latest & News

Welcome To Shri Krishan Inter college, Niwari, Modinagar, Ghaziabad

Core Value

  • We strongly believe in Child Centric approach to allow the child to make their own choices and establish their own ideas towards promoting competent communication and learning.
  • Innovation is everywhere in our rapidly-changing world. It's one of those terms used often, but rarely defined.
  • An environment of mutual trust and respect is necessary.
read more

About Us

Honours and Achievements

We are honoured to have earned what we have

Student Council

A student council is a group of student leaders who work with an adult advisor to collaborate with others to impact their school community..

read more

Events